मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धोलेड़ा क्रशर जोन से 8 ओवरलोड ट्रक जब्त

07:36 AM Jul 13, 2023 IST
नारनौल में बुधवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करती सीएम फ्लाइंग की टीम।-हप्र

नारनौल, 12 जुलाई (हप्र)
रेवाड़ी व नारनौल की मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने बुधवार को धोलेडा क्रशर जोन में छापेमारी की और 8 ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की। टीम सभी वाहनों को नारनौल बालाजी वाहन पार्किंग मे लाया गया। वहीं खनन विभाग के ने सभी वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी पाया। वहीं सभी वाहनों को जब्त कर लिया।  सीएम फ्लाइंग ने आरटीए विभाग के साथ मिलकर सभी 8 वाहनों पर 4 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। क्रशर जोन में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी का समाचार मिलते ही ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया।
सीएम फ्लाइंग, आरटीओ विभाग खुफिया विभाग की टीम ने नांगल चौधरी क्षेत्र से मिल रही शिकायताें के बाद लीज नंबर तीन के गेट के सामने छापेमारी की। इस दौरान क्रशर जोन से बाहर सीएम फ्लाइंग ने ट्रकों को रुकवाया। टीम ने 8 ट्रकों में ओवरलोड माल पाया। जिसके बाद आरटीओ विभाग ने ट्रकों का जुर्माना किया है। सीएम फ्लाइंग में उप निरीक्षक सत्येंद्र ने बताया कि ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। टीम में सीएम फ्लाइंग की तरफ से उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, एसआई सचिन कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ओवरलोडक्रशरधोलेड़ा