मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक साथ 8 अफसर बने डीजीपी, कुल संख्या 20 पहुंची

08:05 AM Jul 15, 2025 IST

जुपिंदरजीत सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 14 जुलाई
पंजाब पुलिस में अब डीजीपी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 20 हो गई है। सोमवार को 1994 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट करके डीजीपी बनाया गया।सोमवार को 1994 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त डीजीपी से पदोन्नत कर डीजीपी रैंक दिया गया, जिससे विभाग के शीर्ष स्तर पर अधिकारियों की भरमार हो गई है।
डॉ. नरेश कुमार, राम सिंह, सुधांशु शेखर श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिन्हा, बी. चंद्र शेखर, अमरदीप सिंह राय, नीरजा वोरुवुरु, अनीता पंज को डीजीपी बनाया गया है।
इन प्रमोशनों के साथ, पंजाब पुलिस अब देश के उन राज्यों में शामिल हो गई है, जहां डीजीपी रैंक के सर्वाधिक अधिकारी कार्यरत हैं।
गौरव यादव, राज्य के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बने रहेंगे और शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी उन्हीं के पास रहेगी। हालांकि, इतने बड़े स्तर पर डीजीपी रैंक वालों की नियुक्ति ने पुलिस बल की आंतरिक संरचना और दायित्वों के वितरण पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

Advertisement