For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विवि में 8 नये तकनीकी कोर्स शुरू

09:00 AM Jun 20, 2024 IST
विवि में 8 नये तकनीकी कोर्स शुरू
भिवानी में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करतीं चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 जून (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने अपने गठन के मात्र कुछ ही वर्षों में खेल, शिक्षा, अनुसंधान एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में नये कीर्तिमान स्थापित कर देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह बात चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क एवं मीडिया विभाग द्वारा नये शैक्षणिक सत्र को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 8 नए तकनीकी कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज में ये सभी कोर्सेज संचालित होंगे। सभी कोर्सेज इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रेमनगर स्थित नये कैंपस में दो शैक्षणिक भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और इस परिसर का वातावरण शिक्षा एवं अनुसंधान के पूर्णतया अनुकूल है। सही प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है।
विश्वविद्यालय में लगभग सभी परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है, जिनमें 2021से 2024 बैच के छठे सेमेस्टर के कोर्सेज बीसीए, बीएससी एक्चुरल साइंस, बीएससी गणित ऑनर्स, बीएससी मेडिकल, बीएससी नॉन मेडिकल, बीएससी कम्प्यूटर, बीकॉम पास कोर्स, बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीकॉम वोकेशनल, बीए जियोग्राफी ऑनर्स शामिल हैं। इन सभी परीक्षाओं का औसत परिणाम 70 प्रतिशत रहा है। बीए आटर्स छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी 21 जून को घोषित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने भविष्य में भी सभी रिजल्ट समय से घोषित हों इसके लिए एमओयू भी साइन किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement