सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 8 लाख
मोहाली,13 दिसंबर (हप्र )
वेलफेयर ऑफ फ्रीडम फाइटर विभाग में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में फेज-1 थाना पुलिस ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान राम लाल सिंह निवासी गांव खुराना संगरूर के रूप में हुई है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। शिकायतकर्ता सुंदर लाल निवासी गांव चुआडिया जिला फाजिल्का ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी मुलाकात राम लाल सिंह से जनवरी 2020 में मोहाली में हुई थी। उसने पहले अपनी पोस्ट बताकर उस पर अपना विश्वास बनाया। उसने कहा कि वह पंजाब सरकार के अधीन स्टॉफ चुनाव कमिशन मोहाली (फॉरेस्ट कॉम्पलेक्स) में काम कर रहा है। पर अब उसका तबादला डिपार्टमेंट ऑफ वेलफेयर ऑफ फ्रीडम फाइटर चंडीगढ़ में हो गया है। उसने बताया कि उसकी पुरानी रिहायश जिला संगरूर की है और अब वह अनन्या टावर बलौंगी में रह रहा है। सुंदर लाल ने पहली रकम 4 लाख रुपये नगद दी। उसके बाद 1 लाख 10 हजार रुपये बाद में दिए। इस तरह अलग-अलग तारीख पर वह 8 लाख रुपये दे चुका था। बाद में ना तो उसे नौकरी पर लगवाया गया और ना ही उसके पैसे वापस किए। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।