For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भारत के लिए 8% वृद्धि दर का अनुमान हमारा नहीं : आईएमएफ

07:27 AM Apr 06, 2024 IST
भारत के लिए 8  वृद्धि दर का अनुमान हमारा नहीं   आईएमएफ
Advertisement

वाशिंगटन, 5 अप्रैल (एजेंसी)
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम के भारत की वृद्धि दर को लेकर हालिया बयान से खुद को अलग करते हुए कहा है कि यह अनुमान उसका नहीं है। आईएमएफ ने कहा है कि सुब्रमण्यम उसके मंच पर भारत के प्रतिनिधि की भूमिका  में थे।
आईएमएफ की प्रवक्ता जूली कोजैक ने कहा, ‘सुब्रमण्यम द्वारा व्यक्त किए गए विचार आईएमएफ में भारत के प्रतिनिधि के रूप में उनकी भूमिका में थे।’ वह सुब्रमण्यम के हालिया बयानों पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें उन्होंने भारत के लिए आठ प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया था। यह आईएमएफ द्वारा जारी पिछले वृद्धि दर अनुमानों से अलग है। सुब्रमण्यम ने 28 मार्च को नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर देश पिछले 10 वर्षों में लागू की गई अच्छी नीतियों को दोगुना कर देता है और सुधारों में तेजी लाता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था 2047 तक आठ प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। आईएमएफ की प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, ‘हमारे पास एक कार्यकारी निदेशक मंडल है, जो कार्यकारी निदेशकों से बना है। ये देशों या राष्ट्र समूहों के प्रतिनिधि हैं। यह निश्चित रूप से आईएमएफ कर्मचारियों के काम से अलग है।’ कोजैक ने कहा, ‘आईएमएफ अगले कुछ सप्ताह में अपने विश्व आर्थिक परिदृश्य को संशोधित करेगा। लेकिन जनवरी तक हमारा वृद्धि अनुमान 6.5 प्रतिशत की मध्यम अवधि की वृद्धि के लिए था, और यह अक्तूबर की तुलना में थोड़ा ऊपर की ओर संशोधन था।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×