For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौशाला में 8 गोवंश की मौत

08:18 AM Feb 02, 2025 IST
गौशाला में 8 गोवंश की मौत
मलोया की गौशाला में सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद संदिग्ध परिस्थितियों में 8 गोवंश की मौत के बाद मौका देखते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 फरवरी (हप्र)
मलोया की गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में 8 गोवंश की मौत हो गई। असमें 7 सांड और एक गाय शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम चंडीगढ़ की पार्षद निर्मला देवी, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और पार्षद के पति और सीनियर कांग्रेस नेता दिलावर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
बताया गया कि घटना बीते देर रात की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और मामले की जांच करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
मामले में मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि उन्होंने इस घटना की जांच के लिए नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए हैं, ताकि जिसकी भी इसमें लापरवाही है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। हादसे के समय वहां करीब 25 अन्य पशु भी मौजूद थे, जिन्हें कुछ कर्मचारियों ने बचा लिया। मेयर ने आगे बताया कि उन्होंने मंगलवार को इस संबंध में एक बैठक बुलाई है, जिसमें नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शहर की सभी गौशालाओं की व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी। उधर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। जांच में यदि किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement