For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के मामले में 8 बाराती काबू

08:35 AM Dec 05, 2024 IST
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के मामले में 8 बाराती काबू
Advertisement

रेवाड़ी, 4 दिसंबर (हप्र)
थाना बावल पुलिस ने गांव तिहाड़ा में शादी समारोह में बारातियों द्वारा हथियार लहराकर हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव चुल्याना निवासी कुलदीप व प्रवीन, जिला झज्जर के गांव बरहाना निवासी प्रवीण, जिला झज्जर के गांव ग्वालिसन निवासी अजेंद्र सिंह व अशोक कुमार, जिला झज्जर के गांव कोट निवासी कर्मबीर, जिला झज्जर के गांव बामनौला निवासी ब्रह्मजीत व जिला झज्जर के गांव छपार निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी 1 रिवाल्वर, 1 राइफल व 5 डबल बैरल (डोगा) बरामद किए है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
जांचकर्ता ने बताया कि 2 दिसम्बर की रात को गांव तिहाड़ा में दो बहनों की शादी थी। बारात जिला झज्जर के बादली से आई हुई थी। बारात में एक वर पक्ष की ओर से जिला झज्जर के गांव छपार निवासी रोहित को बुलाया गया था। जो शादी में रोहित अपने साथ कुछ बाउंसर लेकर आया था। उनके पास हथियार थे। दूसरे दूल्हे ने गांव मऊ लोकरी व अन्य जगह से अपने कुछ दोस्तों को बुलाया था, जो हथियारों के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। जिनका मकसद शादी में अपना रुतबा बड़ा दिखाकर गांव में दहशत पैदा करना था। जो इनमें से कुछ लोगों ने शादी समारोह में हवाई फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके मामले में त्वरित करवाई करते हुए मामले में उक्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कड़े शब्दों में कहा है कि हर्ष फायरिंग एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियार के साथ पोज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी, रेवाड़ी पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement