For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती के मामले में 8 काबू

10:00 AM Mar 01, 2024 IST
सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती के मामले में 8 काबू
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

कैथल, 29 फरवरी (हप्र)
गांव नौच में एक बंद पड़े राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के पीएसआई सुमित कुमार की टीम द्वारा करते हुए जिला जींद के गांव कसून निवासी गौरव, सुरेंद्र, दिलबाग, विकास व सिंहपुरा जिला जींद निवासी हैप्पी, गुरुसर जिला जींद निवासी रोहित, श्याम नगर जींद निवासी प्रीतम, सरड़ा जिला जींद निवासी सागर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौच निवासी नरेश की शिकायत के अनुसार वह गांव नौच में बंद पड़े वैलकिन एग्रो राईस मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। 19 जनवरी की रात के समय वह ड्यूटी पर था करीब 10.30 बजे 5-6 व्यक्ति दीवार फांदकर अंदर घुसे तथा उसके साथ मारपीट करते हुए उसके हाथ-पैर बांध दिए। बाद में उसने दूसरे गार्ड को सब कुछ बताया।
उन्होंने चैक किया तो पाया की ट्रांसफार्मर को खोलने की कोशिश की गई थी तथा कमरे का शीशा भी टूटा हुआ मिला।
इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपियों को एक अन्य मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबू किया गया था जो जिला जेल में बंद थे। आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×