25.67 करोड़ की ठगी के 8 आरोपी काबू
गुरुग्राम, 10 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईबर ठगी के 8 आरोपियों को काबू किया गया है। उनसे पूछताछ में पूरे भारत में लगभग 25 करोड़ 67 लाख रुपयों की ठगी करने की 6864 शिकायतों का खुलासा हुआ है। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा इन 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी करुण सहगल निवासी डिफेंस कॉलोनी जिला अंबाला इस साइबर ठग को पुलिस थाना साइबर अपराध, पूर्व गुरुग्राम में जांच अधिकारी नितिन ने काबू किया। दीपक, सत्यनारायण दास, सोनम व किरण को पुलिस थाना साइबर पहले गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही चुन्नीलाल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया। सुमित, पुखराज सिंह व आदित्य शर्मा को पुलिस थाना साइबर पूर्व में जांच अधिकारी पवन ने काबू किया। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन का डाटा सत्यापित कराया तो यह खुलासा हुआ।