मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शादी समारोह में दहशत फैलाने के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

08:47 AM Aug 23, 2024 IST

रेवाड़ी, 22 अगस्त (हप्र)
शादी समारोह में हथियार लहराकर दहशत फैलाने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला चुरू के गांव पाबुसर हाल भगवान बाहुबली नगर जयपुर के राजू सिंह, यूपी आगरा के गांव करकोली हाल हसनपुरा एनवीसी गेट जयपुर के संजय सिंह, राजस्थान के जिला जयपुर के सेक्टर 17 प्रतापनगर के गोपाल सिंह, जिला महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी हाल लालचंदपुरा जयपुर के शमशेर सिंह, जिला रोहतक के गांव जसिया के सुरेन्द्र, जिला रोहतक के गांव भालोठ के अजय, जिला सोनीपत के गांव जसराना के संदीप कुमार व जिला रोहतक के गांव रूड़की के जगदीश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी 8 राइफल व 3 पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
जांचकर्ता ने बताया कि विकास नगर के सुरेश कुमार ने शिकायत देते हुए उनका पोसवाल चौक रेवाड़ी के नजदीक श्री श्याम वाटिका के नाम से समारोह स्थल है। 15 जुलाई को गांव कोनसीवास के ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए उनकी वाटिका बुक करवाई थी। निर्देश के बावजूद समारोह में 20 से 25 व्यक्ति लाइसेंसी हथियार लेकर आए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement