पटियाला में आप के 8 उम्मीदवार निर्विरोध जीते
संगरूर, 14 दिसंबर (निस)
पटियाला नगर निगम के 60 में से 8 वार्डों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं। जबकि शिरोमणि अकाली दल के 29 उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन पत्र मंजूर हो गए हैं और अब अकाली दल के 29 उम्मीदवार नगर निगम चुनाव में भाग लेंगे। शनिवार को नामांकन पत्र वापस लेने के का दिन था। वार्ड नंबर 50 से आप प्रत्याशी हरमनजीत सिंह, वार्ड 48 से आप प्रत्याशी राजू साहनी, वार्ड 32 से आप प्रत्याशी रणजीत सिंह चंडोक, वार्ड 43 से आप प्रत्याशी रमनप्रीत कौर कोहली, वार्ड 44 से आप प्रत्याशी गुरशरण सिंह, 52 से सागर, 12 से आप उम्मीदवार गुलाब राय गर्ग और वार्ड 56 से आप उम्मीदवार इतविंदर सिंह निर्विरोध चुने गए हैं। इन आठ उम्मीदवारों के खिलाफ किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जांच में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार कूका समेत पर्चा भरने वाले 32 भाजपा नेताओं का पर्चा खारिज कर दिया गया है।