भिवानी में 8.75 लाख वोटर करेंगे मत का प्रयोग
भिवानी, 4 अक्तूबर (हप्र)
मतदान को लेकर भिवानी जिले में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर से चुनाव सामग्र्री के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। भिवानी जिले में 8 लाख 75 हजार 900 मतदाता अपने वोट डालेंगे। इसमें 462530 पुरुष तथा 413358 महिला मतदाता हैं। जिले के 303 गांवों व शहरी क्षेत्रों के कुल 941 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यहां 87 बूथ संवदेनशील हैं। कुल 1200 से अधिक ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। भिवानी जिले के चारों विधानसभा हलको में 57 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई हैं। 17 नाके लगाए गए हैं। पैरामिलट्री फोर्स व होमगार्ड की 19 कंपनियों की तैनाती की गई है। भिवानी जिले में होने वाली मतदान प्रक्रिया में कुंल 4140 कर्मचारी व अधिकारी ड्यूटी दे रहे हैं। 21 वीडिया निगरानी टीमें तथा 24 फलाइंग स्क्वाड भी ड्यूटी दे रहे हैं।
विधानसभा वाइज मतदाताओं में भिवानी हलके में 2 लाख 35 हजार 10, लोहारू में 2 लाख 5 हजार 489, तोशाम में 2 लाख 20 हजार 604 तथा बवानीखेड़ा में 2 लाख 14 हजार 799 मतदाता हैं। भिवानी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की बात करें तो भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 295 ईवीएम व 319 वीवीपैट, लोहारू विधानसभा में 295 ईवीएम व 319 वीवीपैट, तोशाम विधानसभा में 279 ईवीएम व 302 वीवीपैट, बवानीखेड़ा विधानसभा में 207 ईवीएम व 305 वीवीपैट मशीने हैं।
एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियां शुक्रवार शाम तक पहुंचकर यह सुनिश्चित करेंगी कि शनिवार सुबह समय पर मतदान शुरू हो और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें। उन्होंने कहा कि मतदान मशीनरी गहन जांच के बाद पार्टियों को सौंपी गई है, ताकि उन्हे किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। एसडीएम ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्रों पर 1080 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी भी पोलिंग पार्टियों के साथ भेजे गए हैं। भिवानी हलके के अंतर्गत 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इन पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी।
चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि सभी बूथों पर सुबह 6 बजे मॉकपाल की जाएगी। इसके बाद 7 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।