8 लाख स्क्रैप चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
05:51 AM Apr 04, 2025 IST
फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हप्र)
गोदाम से स्क्रैप चुराने के आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। 17 दिसंबर को विष्णु निवासी सेक्टर-9 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका सरुरपुर फ्रेंड्स कम्पलेक्स में एल्युमिनियम स्क्रैप का गोदाम है। 16 दिसम्बर को गोदाम में करीब 42 टन स्क्रैप खाली हुआ था, 17 दिसंबर को देखा तो गोदाम से 15 से 20 टन एल्युमीनियम स्क्रैप चोरी हुआ मिला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नासीर हुसैन वासी पर्वतीय कालोनी सारन को गुड़ईयर चौक सेक्टर-8 फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement