मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

78 और गांवों को अंधेरे से आजादी, आज से 24 घंटे मिलेगी बिजली

12:49 PM Aug 15, 2021 IST

चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

प्रदेश के 78 और गांवों में अब 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। रविवार को स्वतंत्र दिवस के मौके पर इन गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की शुरुआत की जाएगी। ये गांव राज्य सरकार की ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना में शामिल हुए हैं। इन गांवों के योजना में शामिल होने के बाद राज्य के 5387 ऐसे गांव हो जाएंगे, जिनमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि जिन 78 और गांवों को जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है, उनमें 34 गांव उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीन आते हैं। इनमें सोनीपत जिला के 9, पानीपत के 12, रोहतक व झज्जर के 6-6 तथा कैथल का एक गांव शामिल है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीन आने वाले 44 गांवों में चरखी दादरी के 18, भिवानी के 19 और हिसार के 7 गांव शामिल हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब तक 5309 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही थी। वर्तमान में प्रदेश के 76 प्रतिशत से अधिक गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है और 10 जिले सम्पूर्ण जगमग हो चुके हैं। इनमे पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद शामिल हैं, जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।

Advertisement
Tags :
‘बिजलीअंधेरेआजादीगांवोंमिलेगी