दिल्ली मेट्रो में एक दिन में 78.67 लाख लोगों ने यात्रा की
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (एजेंसी)
राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली मेट्रो में 18 नवंबर को अब तक सबसे ज्यादा 78.67 लाख यात्रियों ने यात्रा की। आंकड़ों के अनुसार यह आंकड़ा इस वर्ष 20 अगस्त के आंकड़े से भी अधिक है। दिल्ली मेट्रो में 20 अगस्त को 77.49 लाख यात्रियों ने सफर किया था। गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ने वाली मेट्रो की येलो लाइन पर 18 नवंबर को रिकॉर्ड संख्या में 20.99 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो हर लाइन के मुकाबले सबसे अधिक रहा। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर 20.80 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि रेड लाइन पर 8.56 लाख, पिंक लाइन पर 8.15 लाख और वॉयलेट लाइन पर 7.93 लाख यात्रियों ने सफर किया। आंकड़ों के अनुसार, मजेंटा लाइन पर 6.19 लाख यात्रियों ने सफर किया। इसके बाद ग्रीन लाइन पर 4.12 लाख, एयरपोर्ट लाइन पर 81,985, रैपिड मेट्रो पर 57,701 और ग्रे लाइन पर 50,128 यात्रियों ने सफर किया। दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी घनी धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 488 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राजधानी में व्याप्त इस स्थिति के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ट्रेन सप्ताह के दिनों में 60 अतिरिक्त फेरे लगा रही हैं। डीएमआरसी ने बताया कि इस वर्ष अगस्त के बाद से अब तक 25 बार ऐसा हुआ है जब मेट्रों में सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है।