For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, देशभक्ति के रंगों से सराबोर हुआ समारोह

04:07 PM Jan 27, 2025 IST
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस  देशभक्ति के रंगों से सराबोर हुआ समारोह
Advertisement

रामपुर बुशहर, 27 जनवरी (हप्र)
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 76वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद उन्होंने सीआईएसएफ, हिम्पेस्को और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों की परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया।

Advertisement

मनोज कुमार ने अपने संबोधन में परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का स्मरण कराया। उन्होंने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन को ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए एसजेवीएन की उपलब्धियों और विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला।

तिरंगा कार्यक्रम में दिखी देशभक्ति की झलक

कार्यक्रम के अगले चरण में स्थानीय प्रेक्षागृह में "तिरंगा कार्यक्रम" का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसमें देशभक्ति की थीम पर आधारित आंतर समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें एनजेएचपीएस की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ओपीएच और सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि एचआर, सीएसआर और हॉस्पिटल टीम ने दूसरा तथा ओएंडएम डैम नाथपा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

इस दौरान ऑफिसर लेडीज क्लब और स्टाफ लेडीज क्लब ने भी देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शोभा परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत से और बढ़ गई।

पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

समारोह के समापन पर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मनोज कुमार और उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमार ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों के देशभक्ति के जज्बे की सराहना करते हुए श्रोताओं और दर्शकों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का समापन मानव संसाधन विभाग के प्रमुख मनीष शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement