76वां गणतंत्र दिवस: प्रतिबद्धता और समर्पण की पहचान है पीजीआई : प्रो. विवेक लाल
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 27 जनवरी
चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल की अध्यक्षता में ध्वजारोहण हुआ। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक भाषण ने समारोह को खास बना दिया। पूरे आयोजन में देशभक्ति और संस्थागत गौरव का भाव स्पष्ट झलक रहा था।
संस्थान की उपलब्धियों पर गर्व
अपने संबोधन में प्रो. विवेक लाल ने पीजीआईएमईआर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“76वें गणतंत्र दिवस पर मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे पूर्व छात्र प्रोफेसर नागराजा रेड्डी को इस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पीजीआईएमईआर के हर छात्र और सदस्य में निहित करुणा, प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण है।”
प्रो. लाल ने संस्थान की अन्य उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि डॉ. जितेंद्र कुमार साहू को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (मेडिसिन) से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, प्रो. दिगंबर बेहेरा को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (NAMS) का अध्यक्ष बनाया गया है। ये सम्मान पीजीआईएमईआर के अनुसंधान और नवाचार में योगदान को रेखांकित करते हैं।
सेना और पीजीआई का खास रिश्ता
प्रो. विवेक लाल ने पीजीआईएमईआर और भारतीय सेना के बीच गहरे संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे सैनिकों का पीजीआई पर विशेष विश्वास है। हर 10 में से 8 आर्मी ऑफिसर अपने सुपर-स्पेशलाइजेशन के लिए पीजीआई को चुनते हैं। यह संस्थान की एकता, सद्भाव और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।”
पीजीआई: एक परिवार, एक मिशन
प्रो. लाल ने संस्थान के सफाई कर्मियों, डॉक्टरों और सभी कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि पीजीआईएमईआर केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है। यहां हर सदस्य अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर सेवा करता है। यह भावना ही पीजीआई को लाखों मरीजों का भरोसेमंद केंद्र बनाती है।”