एलिवेटेड हाईवे के साथ 750 पार्किंग स्लॉट होंगे विकसित
लुधियाना, 14 नवंबर( निस)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने लुधियाना के नवनिर्मित एलिवेटेड हाईवे के दोनों ओर पार्किंग सुविधाएं विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। यह एलिवेटेड हाईवे समराला चौक को एनएच-05 पर फिरोजपुर रोड के पास लुधियाना की नगरपालिका सीमा से जोड़ता है। सांसद संजीव अरोड़ा ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने उनके द्वारा की गई पहल पर पहले ही अपनी मंजूरी दे दी है। उन्होंने एलिवेटेड रोड के दोनों ओर स्थित व्यापारिक घरानों की बढ़ती मांग को देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा एनएचएआई के चेयरमैन से इन पार्किंग क्षेत्रों की स्थापना करने का आग्रह किया था, क्योंकि वाहनों की पार्किंग के लिए क्षेत्रों की सख्त आवश्यकता थी। अब, एनएचएआई के एक एसपीवी, नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने डेवलपर्स से बोलियां आमंत्रित करते हुए एक निविदा जारी की है। 7 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ, परियोजना मुख्य शहर के मार्गों को कवर करते हुए एलिवेटेड रोड के दोनों ओर 750 वाहनों की पार्किंग करने में सक्षम 14 पार्किंग स्थल स्थापित करेगी। यह देश में एनएचएआई द्वारा इस तरह की पहली परियोजना है।