आश्रित कन्याओं की सहायता के लिये एम्पावर रन में दौड़े 75 धावक
04:45 PM Apr 14, 2024 IST
चंडीगढ़, 14 अप्रैल (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ डिस्टेन्स रनर ,निरासरों के अपना घर ज्योति स्वरूप कन्या आसरा के आश्रितों के लिये इस बैसाखी पर एम्पावर रन हुआ।
एक किलोमीटर पर 200 रुपये अर्जित होंगे आश्रित कन्याओं के लिये यह आयोजन हुआ। आयोजक चंडीगढ़ डिस्टेन्स रनर का धन्यवाद करते हुए ज्योति स्वरूप कन्या आसरा के संस्थापक डॉ हरमिंदर सिंह ने बताया कि एम्पावर रन दरअसल सिर्फ रन नहीं बल्कि हर किलोमीटर की दूरी से 200 रुपए जुटाकर आश्रित कन्याओं का सहारा बन रहा है ।
उन्होंने कहा किया एक प्रयास है ताकि कन्याओं को सहारा देने के इसने कार्य में एक कारवां बन जाए , क्योंकि जो भी इस रन से जुड़ेगा वो सभी निराश्रित कन्याओं का सहारा बन पाएगा । चंडीगढ़ डिस्टेन्स रनर के संस्थापक बॉबी ने बताया कि 70 से अधिक धावक खरड़ स्तिथ ज्योति स्वरूप कन्या आश्रम से सुबह 5 बजे एम्पावर रन में दौड़े व हर किलोमीटर पर संस्था के लिये पैसे अर्जित कर आश्रितों का सहारा बने।
Advertisement
Advertisement