मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

15 अगस्त को 50 देशों के 75 कवि सुनायेंगे कविताएं

01:38 PM Aug 13, 2021 IST

नारनौल, 12 अगस्त (निस)

Advertisement

भारत के 75वें स्वतंत्रता-दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन का आयोजन करेगा। तीन सत्रों में संपन्न होने वाले इस कवि-सम्मेलन में सभी छह महाद्वीपों और पचास देशों के 75 कवि काव्य-पाठ करेंगे तथा यह विश्व का सबसे बड़ा कवि-सम्मेलन होगा। चीफ ट्रस्टी डॉ़ रामनिवास ‘मानव’ ने बताया कि कवि-सम्मेलन में एशिया के उन्नीस देशों के तीस कवि, ऑस्ट्रेलिया के तीन देशों के छह कवि, यूरोप के सत्रह देशों के उन्नीस कवि, अफ्रीका के सात देशों के दस कवि, उत्तरी अमरीका के दो देशों के पांच कवि तथा दक्षिण अमरीका महाद्वीप के तीन देशों के पांच कवि सहभागिता करेंगे। केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली की सहायक निदेशक डॉ नूतन पांडेय की अध्यक्षता में प्रथम सत्र संपन्न होगा। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
अगस्तकविताएंदेशोंसुनायेंगे