लूट मामले में 75 लाख और बरामद
लुधियाना, 16 जून (निस)
न्यू राजगुरु नगर स्थित एक कैश मैनेजमेंट कंपनी (सीएमएस) के कार्यालय से गत शनिवार की रात को 8 करोड़ रुपये की लूट के सनसनीखेज कांड में आज डकैतों से 75 लाख रुपये और वसूल हुए हैं। इसका खुलासा करते हुए लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने संवाददाताओं को बताया कि गिरोह के सरगना और कम्पनी के पुराने ड्राइवर मनजिंदर सिंह उर्फ मनी के निकटवर्ती गांव अब्बूवाल में उसके घर से 50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। मणि ने यह रुपये अपने घर के सेप्टिक टैंक में ईंटों से बांध कर लटकाये गये प्लास्टिक बैगों में सीलबंद करके छिपाए हुए थे। पुलिस ने बताया कि मणि की निशानदेही पर यह छापेमारी की गई थी। सेप्टिक टैंक में कुछ करेंसी नोट खराब भी हो गए थे। कमिश्नर ने यह भी बताया किया कि जगराओं के गांव कोठे हरि सिंह में नरिंदर सिंह उर्फ हैप्पी के घर से 25 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। सीपी ने कहा कि नोटों के बंडल उसके घर के सामने खोदे गए गड्ढे से बरामद हुए थे। आरोपियों नें बताया था कि सारी राशि उक्त लूट की थी। गिरोह के सरगना मनजिंदर सिंह उर्फ मणि की महिला मित्र मनदीप कौर अभी भी फरार है। उसकी लोकेशन बदलती रहती है। पुलिस ने कहा कि हवाईअड्डों को लुक आउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। उसके पति हरप्रीत सिंह को जो कम्पनी लूटने वाले 11 लोगों में शामिल था को पुलिस बरनाला से पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पांच सदस्यीय समिति की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त सौम्या मिश्रा ने कैश मैनेजमेंट कंपनी को एक पत्र लिखकर 48 घंटे के भीतर चोरी हुई नकदी का सही ब्योरा देने को कहा है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब तक कुल 5.75 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।