75 वर्षीय बुजुर्ग का एटीएम बदलकर 80 हजार ठगे
सेक्टर-56 के रहने वाले सरदूल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह जल विभाग से सीनियर क्लर्क रिटायर्ड हुए हैं। पिछले महीने 5 अप्रैल को सरदूल सिंह शिवालिक स्कूल फेज-6 के पास एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकालने गए थे। जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। जब वह एटीएम में गए तो बाहर दो लड़के पहले से खड़े थे। सरदूल सिंह के पीछे ही एक लड़का एटीएम में आ गया और दूसरा बाहर खड़ा रहा ।
धोखे से बुजुर्ग का एटीएम कार्ड चुराया
सरदूल सिंह ने जब मशीन में एटीएम डालकर अपना पिन भरा तो पीछे खड़े युवक ने पिन नोट कर लिया। उसने हेलमेट पहना हुआ था और कान पर ब्लूटूथ लगाया हुआ था जिसने बाहर खड़े युवक को सरदूल सिंह के एटीएम का पिन नंबर नोट करवा दिया। हालांकि एसबीआई के एटीएम में पैसे न होने के कारण कैश नहीं निकला।
उसी दौरान एटीएम में सरदूल के साथ खड़े युवक ने कहा अंकल मैं आपकी मदद कर देता हूं। वह सरदूल सिंह को साथ ही केनरा बैंक के एटीएम ले गया। उसने वहां पर अपना पर्स निकाला जिसमें कई बैंक के एटीएम थे और उसमें एसबीआई का एटीएम निकालकर सरदूल के दिए गए एटीएम कार्ड से उसे बदल दिया। बाद में केनरा बैंक के एटीएम में बदला हुआ कार्ड डाला जहां पैसे नहीं निकले। उसने सरदूल सिंह से कहा के बार -बार इस्तेमाल करने पर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है और वह अब 24 घंटे बाद एक्टिवेट होगा। दोनों युवक वहां से चले गए और सरदूल सिंह भी घर लौट आया।
थोड़ी देर बाद सरदूल सिंह के मोबाइल पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 80 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।