एबीवीपी के 74 सदस्य एनएसयूआई में

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 अगस्त (हप्र)
मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस छात्र परिषद चुनाव 2023 में जीत हासिल करने की अपनी चेष्टा में कार्यक्रम राजीव गांधी कांग्रेस भवन में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन मौजूद रहे। इस दौरान एबीवीपी के 74 सदस्यों ने एनएसयूआई को अपना समर्थन देने और उसमे शामिल होने की घोषणा की। कन्हैया कुमार ने एनएसयूआई में एकता की भावना पर जोर दिया और पुष्टि की कि संगठन राहुल गांधी से प्रेरित होकर एक ही दृष्टिकोण के साथ एकजुट है। एबीवीपी के 74 सदस्यों ने एनएसयूआई को अपना समर्थन देने और उसमे शामिल होने की घोषणा की। इन विद्यार्थियों में प्रमुख थे जतिन सिंह और पूनम ज्याणी, दोनों ने एबीवीपी के भीतर पिछले सालों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने कन्हैया कुमार और नीरज कुंदन का स्वागत किया। लक्की ने इस चुनाव को जीतने के महत्व पर जोर देते हुए एनएसयूआई छात्र नेताओं को भी प्रेरित किया। इस मौके पर चंडीगढ़ एमसी और राज्य एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन गालव, प्रभारी एनएसयूआई चंडीगढ़ हुसैन सुल्तानिया, चंडीगढ़ कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन एनजेके तेजेश व अन्य उपस्थित थे।