रूसी विमान पर हमले में 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों समेत 74 की मौत
मॉस्को, 24 जनवरी (एजेंसी)
रूस ने बुधवार को यूक्रेन पर उसके सैन्य मालवाहक विमान को मार गिराने का आरोप लगाया। विमान में सवार 65 यूक्रेनियाई युद्धबंदियों सहित 74 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान यूक्रेन की सीमा के नजदीक बेलगोरोड इलाके में गिरा। इसमें 65 यूक्रेनियाई युद्धबंदी, चालक दल के छह सदस्य और तीन अन्य लोग सवार थे।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी राडार ने बेलगोरोड की सीमा से लगे यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र से दो यूक्रेनी मिसाइलों के प्रक्षेपण को दर्ज किया। मंत्रालय ने हमले को ‘आतंकवादी कृत्य’ करार दिया है। विमान स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 11 बजे ‘हमले’ का शिकार हुआ। रूसी क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने बताया कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि युद्धबंदियों को अदला-बदली के लिए सीमा क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में दिख रहा है कि बर्फ से ढके एक ग्रामीण इलाके में विमान गिरा और उसमें आग लग गई। ‘तास’ ने एक स्थानीय आपातकालीन सेवा अधिकारी के हवाले से बताया कि अग्निशमन दल, एम्बुलेंस और पुलिस बेलगोरोड के कोरोचान्स्की जिले में दुर्घटनास्थल पर पहुंची। वैसे युद्धबंदियों से निपटने वाले यूक्रेन के समन्वय मुख्यालय ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच कर रहा है लेकिन उसने तुरंत कोई और जानकारी नहीं दी।