मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

74 करोड़ की ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार

05:08 AM Dec 02, 2024 IST
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (हप्र)गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में ठगी की 7427 वारदातों काे सुलझाने का दावा पुलिस ने किया।
Advertisement

साइबर ठगी के आरोपी जकरिया खान निवासी फिरोजपुर, जिला नूंह को थाना साइबर अपराध दक्षिण ने, नरेश कुमार निवासी नेहरू नगर डीडवाना, राजस्थान को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण ने, सुनील कुमार निवासी अशोक विहार, गुरुग्राम, लक्ष्य, अमृतपाल व चेतन व कनिष्क प्रताप निवासी मोडाखेड़ा, जिला हिसार को पुलिस थाना साइबर पूर्व ने गिरफ्तार किया। अमित कुमार निवासी राजनगर, जिला जींद को थाना साइबर पश्चिम में काबू किया। गुरुग्राम पुलिस ने ठगी के इन आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन व एक सिम कार्ड बरामद किया। इरनके इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से डाटा जांच कराने पर ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 74 करोड़ 20 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 7427 शिकायतें और 292 केस दर्ज हैं।

इनमें से 24 केस हरियाणा में दर्ज हैं। थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 4 केस व दक्षिण में दो केस दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड, टास्क बेस्ड फ्रॉड व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर, फेसबुक पर जानकार बनकर व यूपीआई के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी करते थे।

Advertisement

 

 

Advertisement