मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिवानी जिले की मंडियों में 73,175 मीट्रिक टन बाजरे की आवक

10:32 AM Nov 07, 2024 IST

 

Advertisement

भिवानी, 6 नवंबर (हप्र)
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में 5 नवंबर तक बाजरे की 73,175.76 मीट्रिक टन आवक हो चुकी है। इसमें से 71,028.45 मीट्रिक टन बाज खरीदा जा चुका है व  66,628.60 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि जुई मंडी में आवक 14,187.61 मीट्रिक टन, 13,411.20 मीट्रिक टन खरीद और 13,220 मीट्रिक टन बाजरा का उठान हो चुका है। उपायुक्त ने बताया कि बहल मंडी में आवक 3012.79 मीट्रिक टन, 2970 मीट्रिक टन खरीद और 2779.40 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। ढिगावां मंडी में आवक 7373.14 मीट्रिक टन, 7270.75 मीट्रिक टन खरीद और 6860.25 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। लोहारू मंडी में आवक 3672.77 मीट्रिक टन, 3577.05 मीट्रिक टन खरीद और 3437.75 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि सिवानी मंडी में आवक 2729.45 मीट्रिक टन, 2717.45 मीट्रिक टन खरीद और 2528.20 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। बवानीखेड़ा मंडी में आवक 4590 मीट्रिक टन, 4565 मीट्रिक टन खरीद और 3835 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। तोशाम मंडी में आवक 13436 मीट्रिक टन, 13191 मीट्रिक टन खरीद और 12768 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। भिवानी मंडी में आवक 24174 मीट्रिक टन, 23326 मीट्रिक टन खरीद और 21200 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
Advertisement