मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहुमंजिला इमारत में आग से 73 की मौत

06:33 AM Sep 01, 2023 IST
जोहानिसबर्ग के डाउनटाउन में आग की चपेट में आई एक इमारत के पास बचाव में जुटे आपातकालीन सेवाकर्मी। -प्रेट्र

जोहानिसबर्ग, 31 अगस्त (एजेंसी)
दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से  कम 73 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य झुलस गए। इस इमारत में प्रवासी लोग रहते थे। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि शहर के मध्य में स्थित 5 मंजिला इमारत में आग किस वजह से लगी। बड़ी संख्या में आपात और बचावकर्मी घटनास्थल पर हैं क्योंकि अब भी शव निकाले जा रहे हैं।
शहर की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को बुधवार देर रात लगभग 1.30 बजे डेल्वर्स एंड अल्बर्ट्स मार्ग पर स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। ‘हम आग बुझाने के क्रम में इमारत के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे।' हादसे में घायल अधिकतर लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। आग से इमारत नष्ट हो गई। मुलौदज़ी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 73 शव निकाले जा चुके हैं और 52 अन्य लोग झुलस गए हैं तथा खोज और बचाव अभियान अब भी जारी है। मुलौदज़ी ने कहा कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

फिलीपीन में आग से 15 जानें गयीं

मनीला : फिलीपीन के आवासीय क्षेत्र में कपड़ों के एक कारखाने में बृहस्पतिवार को आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान बाढ़, यातायात जाम और गलत पते के कारण दमकलकर्मियों को पहुंचने में देरी हुई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से ज्यादातर कारखाने के कर्मचारी थे जो आज सुबह हुई घटना के दौरान कमरों में सोए हुए थे। कुछ लोग कमरों के बाहर गलियारे में मृत पाए गए और मृतकों में कारखाने का मालिक और उसका बच्चा भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement