73 की उम्र में ताऊ ने लगा दिया मेडलों का ढेर
प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 29 दिसंबर
Dadri मन में कुछ पाने के लिए दृढ इच्छा शक्ति और बुलंद हौसले हों तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। यह सब कर दिखाया चरखी दादरी जिले के बाढड़ा निवासी बुजुर्ग एथलिट रामकिशन शर्मा ने। 73 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने ढलती उम्र में स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 263 मेडल जीतकर इतिहास रचा।
भांडवा निवासी रामकिशन शर्मा 8 वर्ष पूर्व अनाज का कारोबार करते थे। इसी दौरान एक खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद खेल को जीवन का हिस्सा बनाया और कारोबार छोड़ कर सारा ध्यान खेल पर लगा दिया। उन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत महज 8 साल में सफलता प्राप्त कर खास मुकाम हासिल करते हुए 263 मेडल अपने नाम किये हैं। देश व प्रदेश में अपनी खेल प्रतिभा की पताका लहराने वाले बुजुर्ग एथलिट ने विदेश धरती पर दमखम दिखाया और दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कुल 6 गोल्ड मेडल भारत के लिए जीते।
वे खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने अपने खर्चे से जाते हैं। रामकिशन शर्मा दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट में 263 मेडल हासिल कर चुके हैं। इनमें उनके 6 अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल, नेशनल में 143 गोल्ड, 25 सिल्वर और 5 कांस्य पदक व स्टेट प्रतियोगिताओं के 84 गोल्ड मेडल शामिल हैं। रामकिशन शर्मा ने बताया कि उनकी तमन्ना है कि राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति उन्हें सम्मानित करें, ताकि वे प्रोत्साहित होकर अपने खेल को जारी रख सकें और देश व प्रदेश के लिए और मेडल हासिल कर सकें।
.....