मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित

08:42 AM Jul 02, 2025 IST
कैथल में लगे रक्तदान शिविर में मौजूद एसबीआई के अधिकारी। -हप्र

कैथल, 1 जुलाई (हप्र)
भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय-3 कुरुक्षेत्र द्वारा पंजाबी वेलफेयर सभा पार्क रोड कैथल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह शिविर समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने तथा जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा हेतु आयोजित किया गया।
शिविर में एसबीआई स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में विनीत कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए हर व्यक्ति को इसके लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर गरिमा रानी मुख्य प्रबंधक, ईशाणी प्रबंधक एचआर, पंकज शर्मा उप प्रबंधक एचआर, मुख्य प्रबंधक अजय वर्मा मुख्य शाखा कैथल, प्रकाश कुमार मुख्य प्रबंधक एएमसीसी कैथल, सुरेंद्र सैनी उपप्रबंधक, दीपक संगडोया मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement