71 यूनिट रक्तदान, 23 ने लिया अंगदान का संकल्प
08:39 AM Jul 31, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 30 जुलाई (ट्रिन्यू)
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के परिवहन विभाग ने पीजीआई ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में 71 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस मौके पर पीजीआई के निदेशक डॉ. विवेक लाल ने शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. लाल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो अनगिनत लोगों की जान बचा सकता है। इस दौरान क्षेत्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए शिविर आयोजित किया था। इसमें 23 लोगों ने अंगदान करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर पीजीआई के उपनिदेशक प्रशासन पंकज राय, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अशोक कुमार, डॉ. नवनीत धालीवाल और एनके प्रार्थी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement