मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेताओं को 71 हजार का ईनाम

10:02 AM Jan 30, 2024 IST
Advertisement

 

बहादुरगढ़ (निस) : गांव नूना माजरा स्थित शहीद राजेश स्टेडियम में आयोजित 48वीं पंचायती फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी व कांग्रेस डेलीगेट राजेश जून ने शिरकत की। उन्होंने लगातार 30वीं बार प्रतियोगिता का पहला इनाम 71 हजार रुपए देकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। ग्रामीणों व फुटबॉल समिति सदस्यों द्वारा राजेश जून का पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश जून ने कहा की खेलों से आपस में भाईचारा बढ़ता है। स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है, हौसला बढ़ता है। खिलाड़ी नशे, अपराध व बुराइयों से दूर रहते हैं। 48वीं पंचायती फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और खिलाडिय़ों का हौसलावर्धन भी किया। नूना माजरा ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में लगभग 36 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच में लोवा खुर्द और नूना माजरा का मैच होना था। दोनों गांव में आपसी भाईचारे को देखते हुए दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement