मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

71 लोगों ने वर्षों से जमा नहीं कराया हाउस टैक्स

07:10 AM Dec 15, 2024 IST

रामपुर बुशहर,14 दिसंबर (हप्र)
नगर परिषद रामपुर बुशहर में 71 लोगों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के हाउस टैक्स और दुकानों के किराए पर कुंडली जमाई हुई है, जिसकी वसूली अब नगर परिषद रामपुर बुशहर लोक अदालत के माध्यम से करने पर मजबूर है। नगर परिषद रामपुर बुशहर ने ऐसे लोगों को टैक्स जमा करने को लेकर कई बार नोटिस भी थमाए हैं, परंतु फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
नगर परिषद रामपुर बुशहर के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी बताया कि कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वर्षों से किराया व टैक्स जमा नहीं कराया है। नगर परिषद की ओर से समय -समय पर इन लोगों को राशि चुकाने के लिए नोटिस भी भेजे गए हैं, लेकिन बावजूद इसके इन लोगों ने टैक्स की राशि जमा नहीं कराई है।
नगर परिषद रामपुर बुशहर को ऐसे 71 लोगों ने वर्षों से दुकानों का किराया ही जमा नहीं करवाया है, जो करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि बनती है। इससे रामपुर बुशहर के विकास कार्यों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। जिसके चलते नगर परिषद ने इन मामलों को अब थक हार कर लोक अदालत में भेजा है। इसी माह लोक अदालत में इन लोगों के उक्त मामले चलेंगे। हालांकि नगर परिषद ने जब लोक अदालत में मामले भेजने का नोटिस दिया तो कुछ व्यापारियों ने तुरंत किराया व हाउस टैक्स की राशि जमा भी करवाई है।

Advertisement

Advertisement