मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुंभ मेले के लिए भेजी 70 टन भोजन सामग्री

07:54 AM Jan 10, 2025 IST
कैथल में बृहस्पतिवार को कुंभ मेले के लिए खाद्य सामग्री के वाहनों को रवाना करते ट्रस्ट के सदस्य। -हप्र

कैथल, 9 जनवरी (हप्र)
प्रयागराज कुंभ में लगने वाले मेले के लिए बृहस्पतिवार को 70 टन भोजन सामग्री के साथ 80 सेवादार चार वाहनों में रवाना हुए। कुंभ मेले में गुरु गोरखनाथ अयोध्या प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट तीन फरवरी बसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं के लिए भोजन का प्रबंध करेगी। सेवादाओं को खाद्य सामग्री के साथ भाजपा नेता व कैथल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश गर्ग नौच व समाजसेवी बहादुर सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर परिषद् की अध्यक्ष सुरभि गर्ग भी विशेष रुप से मौजूद रही। ट्रस्ट के सदस्य श्रीराम, मोहिंद्र सैनी, सुरेंद्र गर्ग बिट्टू ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में भंडारा लगाने वाली धार्मिक संस्था गुरु गोरख नाथ अयोध्या, प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट व अन्य धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से विशाल भंडारे की सामग्री रवाना की गई है। इसमें 70 टन खाद्य सामग्री सहित चार बड़े वाहनों को रवाना किया गया। इस भंडारे में लगभग 80 सेवादार भी साथ गए हैं। भंडारे में सब्जी, पुरी, कढ़ी, चावल, दाल, रोटी, हलवा, चाय, बिस्किट व जलेबी सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन वितरित किए जांएगे। इसके साथ 50 हलवाई व सामान से लद्दे वाहनों और श्रद्धालुओं के साथ बड़ी धूमधाम से शोभा यात्रा के साथ रवाना हुआ। अयोध्या में 13 दिन व प्रयागराज में 25 दिनों तक भंडारा लगाया जाएगा। 12 साल बाद आने वाले इस कुंभ मेले को लेकर लोगों में बड़ी श्रद्धा और उत्साह दिखाई दे रहा है। विश्व हिंदू परिषद् के अनुरोध पर कैथल की धार्मिक संस्था गुरु गोरख नाथ अयोध्या प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट की ओर से श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम रसोई का शुभारंभ भी किया जाएगा और प्रयागराज कुंभ मेले में विशाल भंडारा लगाया जाएगा।

Advertisement

संस्थाएं कर रही हैं सहयोग

इस भंडारे में धार्मिक संस्था गुरु गोरख नाथ अयोध्या, प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट, मां वैष्णो सेवा समिति, बर्फानी सेवा मंडल सहित अन्य धार्मिक भी सहयोग दे रही है। इन संस्थाओं से जुड़े श्रद्धालुओं चेयरमैन कैलाश भगत, सुरेंद्र गर्ग बिट्टू, श्री राम, मोहिंदर सैनी, बहादुर सैनी, लीला राम सैनी, बाबू राम, शशी सैनी, संत लाल, प्रेम चंद, रमेश, माम चंद शर्मा, कुलदीप शर्मा, विकास खेतरपाल, ललिल मेहता, सुरेश किछानिया, पवन ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement