फेज 11 मोटर मार्केट साइट का काम 70 फीसदी पूरा
मोहाली 29 अगस्त (निस)
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले शहर में चल रही मोटर मार्केट को शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए गमाडा की ओर से मोहाली के फेज 11 की बल्क मैटीरियल मार्केट के पीछे बनाई जा रही मोटर मार्केट का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।
पांच एकड़ में बनाई जा रही इस मोटर मार्केट का लगभग 70 फीसदी से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है। बाकी के काम को आगामी सितंबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। गमाडा 229 बूथ साइट तैयार कर मोटर मार्केट में काम करने वाले लोगों को देगा।
रिहायशी इलाकों से मार्केट्स होगी शिफ्ट
गमाडा इस साइट पर बड़े दुकानदारों के लिए 24 एससीओ साइट भी रख रहा है। इसके अलावा एक वाशिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है। उक्त मार्केट से तैयार होने के बाद मोहाली के गांव मोहाली, फेज 1, फेज 6, फेज 7 में चल रही मोटर मार्केट्स शिफ्ट हो जायेगी। फिलहाल मार्केट शहर के बीचोंबीच रिहायशी इलाकों के आसपास चल रही हैं।