गांव भागोमाजरा में 70 झुग्गियां जलकर राख
मोहाली, 10 अप्रैल (हप्र)
लांडरां रोड पर गांव भागोमाजरा में बुधवार को 70 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। घरों में रखा सारा सामान भी जल गया। इस अग्निकांड में जानी नुकसान से बचाव रहा। आग लगते ही झुग्गियों के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
आग बुधवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास लगी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुग्गियों में लगी आग के बाद एसडीएम मोहाली व पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन प्रवासियों का कहना है कि सिलेंडर फटने से यह आग लगी है। प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। घटना भागोमाजरा की है। यहां 100 के करीब झोपड़ियां बनाकर लोग रहते हैं। सुबह करीब सवा 10 बजे अचानक नूर हुसैन की झोपड़ी जलने लगी और इसके बाद धीरे-धीरे बस्ती में आग फैलने लगी। एक-एक करके जैसे जैसे झुग्गियां आग पकड़ती गईं वहां भगदड़ मच गई। झुग्गियों में रहने वाले लोग भी अपना सामान निकालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि किसी को सामान बचाने का मौका नहीं मिला।
देखते ही देखते सभी झुग्गियां आग की लपटों में घिर गईं। आग की चपेट में 70 के करीब झुग्गियां आई हैं जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पाया। छोटे सिलेंडर फटने के कारण भी आग भड़क गई जिस पर काबू पाने में समय लगा। सात के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
''मौके पर जाकर जायजा लिया गया है। प्रभावित व्यक्तियों के सिर पर छत ना रहने का दुख भी है। अस्थाई तौर पर उजड़े लोगों के लिए नजदीक धार्मिक स्थान पर रिहायश का प्रबंध किया गया है। उन्हें वहां खाना भी मुहैया करवाया जाएगा। घटना में घरेलू सामान के नुकसान के अलावा कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की ओर से जो संभव मदद होगी की जाएगी।''
-दीपांकर गर्ग, एसडीएम मोहाली