मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव जिन्दरान कलां में 70 ने किया रक्तदान

09:04 AM Dec 13, 2023 IST

रोहतक, 12 दिसंबर (हप्र)
जिले के कलानौर खंड के गांव जिन्दरान कलां स्थित पंचायत भवन में अनिता पत्नी महासिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर कैंसर मरीजों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि भिवानी के शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व गांव के सरपंच धर्मबीर सिंह चौहान रहे। रक्तदान शिविर में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट बाढसा के चिकित्सकों की टीम ने डॉ. आयुष नरेंद्र तंवर, हरिओम, प्रियंका, संजय कुमार के सहयोग से 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर आयोजक महासिंह ने कहा कि इस तरह के कैंपों से जरुरतमंदों तक रक्त पहुंचता है जो कि मानवता का सबसे बड़ा कार्य है। इस अवसर पर करण सिंह फौजी, मास्टर सतीश, महासिंह, विनय वर्मा, दिलबाग सिंह,कमलजीत, नरेंद्र, आशीष कुमार, सोनू,नरेंद्र फोगाट, अंकुश, अमन, विनय, विकास,अजय कुमार, परवेश, मोनू, श्याम आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement