For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बद्दी में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में 7 साल के मासूम की मौत, दो गंभीर घायल

10:00 AM Dec 03, 2024 IST
बद्दी में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में 7 साल के मासूम की मौत  दो गंभीर घायल
भटोली कलां में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में घायल का बद्दी के काठा अस्पताल में हालचाल पूछते एसपी बद्दी विनोद धीमान एवं एएसपी अशोक वर्मा। -निस
Advertisement

बीबीएन, 2 दिसंबर (निस)
उपमंडल बद्दी के तहत भटोलीकलां में सोमवार सुबह एलपीजी सिलेंडर में हुए धमाके से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार भटोलीकलां गांव में एक मकान में यह धमाका हुआ। यहां पर यूपी के सीतापुर निवासी पवन कुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। एलपीजी सिलेंडर रात भर रिसता रहा और पूरे कमरे में गैस भर गई। सुबह जब पवन कुमार की पत्नी नीतू अपने छोटी बेटी को शौच कराने गई तो बिजली जलाते ही कमरे में धमका हुआ। धमाके से कमरे की दीवार व शेल्फ गिर गई। शेल्फ के नीच पवन कुमार की बड़ी बेटी चाहत दब गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। धमका होने के साथ पूरे कमरे में आग लग गई। पवन कुमार व उसका चचेरा भाई धर्मेंद्र बेटी को निकालते समय आग में झुलस गए। दोनों को बद्दी के काठा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट की एक टीम मौके पर पहुंच गई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement