खदान ढहने से 7 मजदूर दबे, 4 की मौत
06:31 AM Aug 12, 2021 IST
जयपुर (एजेंसी) :
Advertisement
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में बुधवार को खनन कार्य के दौरान खदान का एक तरफ का मलबा ढह गया, जिससे 7 मजदूर इसकी चपेट में आकर दब गए। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। भीलवाड़ा के जिलाधिकारी शिव प्रसाद नकाते ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुष मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। यह गैर-कानूनी रूप से संचालित खदान थी। कुछ माह पूर्व यहां 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेसीबी और अन्य मशीनों को जब्त किया गया था।
Advertisement
Advertisement