न्यूजीलैंड का वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर ठगे 7 लाख
सफीदों, 3 फरवरी (निस)
सफीदों पुलिस ने न्यूजीलैंड में वर्क परमिट डिलांव के नाम पर 7 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपों में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमें मनोज निवासी गांव सिवाह (जींद), रुपेंद्र व दिनेश निवासी गांव बल्ला (करनाल) को नामजद किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मलिकपुर के लखविंद्र ने कहा कि तीनों आरोपी उसके घर आए जिन्होंने कहा कि वे विदेश में वर्क परमिट लगवाने का काम करते है और वे उसके भाई संदीप का वर्क परमिट लगवा देंगे। जिसकी एवज में करीब 10 लाख रुपए खर्च आएगा। उसने उनके विश्वास में आकर अपने भाई संदीप कुमार का वर्क परमिट लगवाने के लिए आरोपी मनोज को 16 अगस्त 2023 को 4 लाख रुपए नकद उसके घर गांव मलिकपुर में दिए थे। 16 अगस्त 2023 को 2 लाख रुपए चेक द्वारा तथा 17 अगस्त 2023 को आरोपी रुपेंद्र को 1 लाख ऑनलाइन दे दिए। 7 लाख लेने के बाद भी आरोपियों ने उसके भाई संदीप का कोई वर्क परमिट नहीं लगवाया।