मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काबुल हवाईअड्डे पर भगदड़ में 7 की मौत

12:46 PM Aug 23, 2021 IST

काबुल, 22 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

काबुल के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एकत्र हुई लोगों की भीड़ में शामिल 7 अफगान नागरिकों की वहां मची भगदड़ में मौत हो गई है। ब्रिटेन की सेना ने यह जानकारी दी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग देश से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए हवाई अड्डे पर जमा हैं। ब्रिटिश सेना ने रविवार को बताया कि हवाई अड्डे पर भीड़ में भगदड़ मचने के बाद कई लोग कुचले गए। इनमें से 7 की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

बताया गया है कि हालात तब और बिगड़ गए जब तालिबान लड़ाकों ने देश से बाहर जाने के लिये किसी भी विमान में सवार होने को बेताब लोगों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’

Advertisement

तालिबान करेंगे अफसरों से बात

काबुल (एजेंसी) : तालिबान कमांडर देश के 34 राज्यों में से करीब 20 के पूर्व गवर्नरों और अधिकारियों के साथ बैठकें करने की तैयारी में हैं। इस्लामिक मूवमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रस्तावित इन बैठकों का उद्देश्य उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनका सहयोग लेना है। ‘हम किसी अधिकारी को इस बात के लिए मजबूर नहीं कर रहे कि वो हमारे प्रति आस्था जताएं, यदि वे देश छोड़ कर जाना चाहते हैं तो वे इसके लिए स्वतंत्र हैं।’

अमेरिका की वापसी दुखद : ब्लेयर

लंदन : अमेरिका पर 20 साल पहले हुए 9/11 हमले के बाद अफगानिस्तान में सैनिकों को भेजने वाले ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का कहना है कि अमेरिका के वापसी के फैसले से ‘दुनिया का प्रत्येक जिहादी समूह खुश है।’ अपनी वेबसाइट पर ब्लेयर ने लिखा कि सैनिकों की वापसी का फैसला ‘दुखद, खतरनाक और गैर जरूरी था।’ जब तक ऐसे लोगों को अफगानिस्तान से निकाल नहीं लिया जिन्हें निकालना जरूरी है, तब तक ब्रिटेन पर वहां मौजूद रहने की नैतिक बाध्यता है। सैनिकों की वापसी पश्चिमी देशों या अफगानिस्तान के हित में नहीं थी।

Advertisement
Tags :
काबुलभगदड़हवाईअड्डे