लोक जेल अदालत में 7 मुकदमों का निपटारा
05:35 AM Jan 03, 2025 IST
Advertisement
करनाल (हप्र)
Advertisement
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन व सिविल जज (जूनियर डिवीजन) नितिका बंसल ने जिला कारागार मे जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इस जेल लोक अदालत में 8 मुकदमे रखे गए, जिनमें से 7 मुकदमों का निपटारा हुआ। इसमें 7 मुलजिमों को आवश्यक शर्तों पर रिहा किया गया। इस मौके पर उन्होंने जेल में रह रहे बंदियों से बातचीत की, और उन्हें मुफ्त कानूनी सेवाओं व अपील के अधिकार से अवगत करवाया गया। उन्होंने बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
Advertisement
Advertisement