मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मूसेवाला मर्डर के आरोपी अंकित सेरसा के 7 साथी काबू

05:00 AM Dec 04, 2024 IST
सोनीपत क्राइम यूनिट द्वारा रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार 7 बदमाश। -हप्र

हरेंद्र रापडि़या/हप्र
सोनीपत, 3 नवंबर
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी अंकित सेरसा से जुड़े सात लोगों को हरियाणा के कुंडली क्षेत्र में रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अंकित सेरसा कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि कुंडली के होटल संचालक ने शिकायत दी थी कि गांव सेरसा निवासी सागर, राठधना निवासी संदीप व उनके 7-8 साथी होटल में आए। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर 8 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने कहा था कि रुपये उन्हें पंजाब की जेल में बंद अपने साथी अंकित को पहुंचाने हैं। होटल संचालक ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने उनके दोस्त के रुपये भी छीने।
इस मामले में इंस्पेक्टर अजय धनखड़ के नेतृत्व में यशवीर, कुलदीप, अमित, कृष्ण, विक्रांत, अमित, प्रदीप, कृष्ण, तस्वीर, प्रवीन, चांद, विनोद, सुमित, अंकित व मंजीत की टीम बनाई। टीम ने सागर उर्फ सेठी, संदीप, मोहित उर्फ खोखर, रोहित, अमित, सागर कुमार, पंकज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को 4 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन देशी पिस्तौल, दो कारतूस, एक पाइपगन, घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपी सागर सेरसा व संदीप राठधना का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

Advertisement

संगठित अपराध का पहला मुकदमा

अजय धनखड़ ने बताया कि कुंडली थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत संगठित अपराध का यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। बीएनएस की धारा 111 के तहत दर्ज मुकदमे में संगठित अपराध से निपटने के उद्देश्य से एक व्यापक कानूनी प्रावधान है।

Advertisement
Advertisement