For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर ठगी के 3 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल बरामद

09:00 AM May 26, 2025 IST
साइबर ठगी के 3 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार  नकदी और मोबाइल बरामद
Advertisement

अम्बाला शहर, 25 मई (हप्र)
साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के 3 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं। सभी को अदालत में पेश करके आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। एक मामले में साइबर पाुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंद्रराज निवासी गांव बैनाडा जयपुर राजस्थान, नरसी लाल निवासी कचैलिया जयपुर, संजय निवासी गांव पिलसन जयपुर व राहुल सिंह निवासी श्रीराम नगर जयपुर के रूप में हुई है। इन सभी का 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। रिमांड में आरोपियों से 46 हजार रुपये नकदी व एक मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 27 लाख 46 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं और करीब 17 लाख रुपये खातों में फ्रीज करवाए गए हैं। इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार निवासी पालम विहार ने 6 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29 मार्च से 5 अप्रैल, 2025 के दौरान अज्ञात आरोपी ने फर्जी पुलिस बनकर ऑनलाइन फर्जी पुलिस अरेस्ट वारंट भेजकर तथा डरा-धमका कर डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में उससे एक बड़ी रकम धोखाधड़ी से हड़पने का आपराधिक कार्य किया है।
एक अन्य मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी प्रिंस निवासी गुरुनानक कालोनी व तरनजीत सिंह निवासी सेठी गार्डन को गिरफ्तार कर 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। शिकायतकर्ता पीडित महिला ने 25 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 19 मार्च से 23 मार्च, 2025 के दौरान अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन पैसे कमाने के नाम पर उससे 5 लाख 27 हजार रुपये धोखाधड़ी से ठग लिए हैं।
एक अन्य मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी अभिषेक निवासी बरवाला हिसार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नितिन कुमार निवासी सावन विहार अम्बाला ने 22 अक्तूबर, 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त को अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन टेलीग्राम पर टॉस्क पूरा करके पैसे कमाने के नाम पर उससे 34 हजार रुपये धोखाधड़ी से ठग लिए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement