For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छठा ट्रिब्यून ट्रस्ट खेल महोत्सव शुरू

07:58 AM Dec 20, 2024 IST
छठा ट्रिब्यून ट्रस्ट खेल महोत्सव शुरू
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को नेटबॉल मैच में भिड़ते दि ट्रिब्यून स्कूल व सेंट जेवियर स्कूल के खिलाड़ी। -रवि कुमार
Advertisement

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
आज से 21 दिसंबर तक चलने वाला छठा ट्रिब्यून ट्रस्ट खेल महोत्सव आज ट्रिब्यून स्कूल में पूरे जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ, जिसमें पूरे क्षेत्र के एथलीट और खेल प्रेमी एक साथ आए। उद्घाटन समारोह में खेलों के प्रति एकता और जुनून का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें अंडर-16 लड़के और लड़कियों की श्रेणी के लिए हैंडबॉल और नेटबॉल के रोमांचक मैच हुए। उद्घाटन ओम प्रकाश उप सचिव खेल (सेवानिवृत्त) व पूर्व भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान भीम अवार्डी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रिंसिपल रानी पोद्दार के उत्साहवर्धक संबोधन से हुई। हैंडबॉल मैच में गुरु नानक खालसा स्कूल के लड़कों नेअंकुर स्कूल के खिलाफ 1 के मुकाबले 11 गोल करके जीत हासिल की, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8 ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 के खिलाफ 22 के मुकाबले 24 गोल करके जीत हासिल की और द ट्रिब्यून स्कूल सेक्टर-29डी ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए 3 के मुकाबले 11 गोल करके आशियाना पब्लिक स्कूल सेक्टर-46 को हराया। नेटबॉल मैच में, द ट्रिब्यून स्कूल की लड़कियों ने असाधारण टीमवर्क का प्रदर्शन किया, सेंट जेवियर्स स्कूल सेक्टर 44 पर 5 के मुकाबले 18 गोल के अंतिम स्कोर के साथ निर्णायक जीत हासिल की। ​​गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 की लड़कियों ने नेटबॉल मैच में आशियाना पब्लिक स्कूल सेक्टर-46 के खिलाफ 1 के मुकाबले 8 गोल करके कड़ी टक्कर दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement