आईआईएम रोहतक में ईपीजीडीएसएम का छठा बैच शुरू
रोहतक, 14 दिसंबर (हप्र)
भारतीय प्रबंध संस्थान रोहतक में एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के छठे बैच का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में शिव नरेश स्पोर्ट्स प्रा. लिमिटेड के एमडी और सीईओ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार (भारतीय पहलवान और एशियाई खेल 2022 के कांस्य पदक विजेता) उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. धीरज शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि शिव प्रकाश सिंह ने खेल प्रबंधन के महत्व और इस पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने खेल प्रशासन के क्षेत्र में बढ़ती मांग और इसमें उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी यात्रा साझा करते हुए नए बैच से स्थानीय लीग और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। समापन भाषण में निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने नए छात्रों को बधाई दी, अतिथियों का धन्यवाद किया, और छात्रों से शैक्षणिक, सहपाठी, और स्व-अध्ययन के अवसरों को अपनाने की सलाह दी।