राजस्थान में 69% मतदान, पिछली बार से 5 फीसदी कम
07:47 AM Nov 26, 2023 IST
जयपुर (एजेंसी)
Advertisement
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर डाक मत पत्रों का प्रतिशत मिला लिया जाए तो मतदान प्रतिशत 69 से अधिक हो जाता है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 74.06 प्रतिशत रहा था। राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हुआ है। इन 199 सीट पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता एवं 1,862 उम्मीदवार हैं। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
Advertisement
Advertisement