कोट स्वास्थ्य केंद्र पर 69 गर्भवती महिलाओं की जांच
08:05 AM Mar 11, 2025 IST
Advertisement
बरवाला, 10 मार्च (निस)
पंचकूला नगर निगम वार्ड 20 के गांव कोट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 69 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
इस दौरान सभी महिलाओं की मुफ्त जांच, टेस्ट, दवाइयां और पोषण संबंधित खुराक दी गई। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हरपिंदर कौर ने बताया कि 69 में से 5 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को जनरल अस्पताल सेक्टर 6 चेक-अप के लिए भेजा गया।
इस कार्यक्रम में गांव टिब्बी की सरपंच ऊषा रानी ने भी भाग लिया और गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण और नियमित जांच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा वितरित पोषण सामग्री गुड़ और चना भी वितरित किया।
Advertisement
Advertisement