For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी जिले की चारों सीटों पर 69.8 प्रतिशत मतदान

10:41 AM Oct 06, 2024 IST
भिवानी जिले की चारों सीटों पर 69 8 प्रतिशत मतदान
भिवानी में शनिवार को वोट डालकर निशान दिखातीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व श्रुति चौधरी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 अक्तूबर (हप्र)
भिवानी जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह मोक पोल के बाद सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। इस दौरान युवा, बुजुर्ग व महिला मतदाता बढ़-चढकर सुबह से ही बूथों पर पहुंच मतदान करते नजर आए। शाम 6 बजे तक भिवानी जिले में 69.8 प्रतिशत मतदान हुआ तथा कुछ लोग कतार में लगे रहे। वही भिवानी जिले की विधानसभा क्षेत्र वाइज मतदान की बात करें तो भिवानी विधानसभा में 60.5 प्रतिशत, बवानीखेड़ा में 70.2 प्रतिशत, तोशाम में 70.7 प्रतिशत तथा लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 79.2 प्रतिशत मतदान शाम 6 बजे तक दर्ज किया गया। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 8 लाख 75 हजार के लगभग मतदाताओं को 941 बूथों पर मतदान का
अवसर मिला।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों तोशाम, भिवानी, लोहारू व बवानीखेड़ा में शहरी क्षेत्रों के अलावा 330 गांवों के लिए मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई।
जिले में कुल मतदान 6 लाख 14 हजार 751 हुआ है। बवानीखेड़ा में 1 लाख 51 हजार 320, भिवानी में 1 लाख 43 हजार 2 सौ 14, लोहारू में 1 लाख 63 हजार 7 सौ 52, जबकि तोशाम में 1 लाख 56 हजार 465 मत पड़े।
भिवानी के गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व उनकी बेटी तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी व तोशाम से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरूद्ध चौधरी ने अपना मत डाला। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है। इसमें अधिक से अधिक लोग अपना वोट डालें, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।
सांसद धर्मबीर ने अपने परिवार के साथ महम रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के बूथ में मतदान किया। भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ ने नया बाजार बूथ पर परिवार सहित वोट डाला।
वहीं भिवानी से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ व भिवानी से माकपा व कांग्रेस के साझा प्रत्याशी कॉमरेड ओमप्रकाश ने मतदान करने के बाद कहा कि भिवानी के लोग अमन, चैन पंसद करते हैं तथा यहां मतदान शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए तथा लोकतंत्र की मजबूती का संदेश देना चाहिए। वहीं युवा व बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि वे अपना मत डालने के लिए आज यहां पहुंचे। उन्हें खुशी है कि आज उन्हे अपना मत डालने का अवसर मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement