69 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी में तोड़े पक्के भवन
गुरुग्राम, 29 जनवरी (हप्र)
डीटीपी इंफोर्समेंट ने 69 एकड़ जमीन पर बन रहे कई भवनों को तोड़ा है, इनमें 57 चारदीवारी भी शामिल हैं। डीटीपी इंफोर्समेंट अमित भदौरिया के अनुसार भारी पुलिस बल के सहयोग से आज व कल 9 अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की गई है, इनमें 5 अवैध कॉलोनी गांव अलीपुर और रायसीना में है, जो नियंत्रण क्षेत्र में होते हुए शहरी नियमों का उल्लंघन कर बसाई गई थी। मौके पर थाना भोंडसी पुलिस भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि गांव रायसीना में 60 एकड़ में ये कॉलोनी बन रही थी जिसमें 4 बड़े पक्के भवन तोड़े गए। गांव वालीपुर में 3 अवैध काॅलोनियां बन रही थीं, इसमें 9 एकड़ क्षेत्र में 2 पक्के भवन तोड़े गए और 15 चारदीवारी तोड़ी गई। मौके पर डीटीपी इंफोर्समेंट का भारी स्टाफ मौजूद था। उन्होंने बताया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद लोग अवैध कॉलोनी में कृषि योग्य भूमि पर प्लाॅट ले रहे हैं जो गलत है।