मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

69 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी में तोड़े पक्के भवन

11:50 PM Jan 29, 2025 IST
फोटो : गुरुग्राम के गांव अलीपुर में बुधवार को अवैध निर्माण तोड़ती डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम। -हप्र

गुरुग्राम, 29 जनवरी (हप्र)

Advertisement

डीटीपी इंफोर्समेंट ने 69 एकड़ जमीन पर बन रहे कई भवनों को तोड़ा है, इनमें 57 चारदीवारी भी शामिल हैं। डीटीपी इंफोर्समेंट अमित भदौरिया के अनुसार भारी पुलिस बल के सहयोग से आज व कल 9 अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की गई है, इनमें 5 अवैध कॉलोनी गांव अलीपुर और रायसीना में है, जो नियंत्रण क्षेत्र में होते हुए शहरी नियमों का उल्लंघन कर बसाई गई थी। मौके पर थाना भोंडसी पुलिस भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि गांव रायसीना में 60 एकड़ में ये कॉलोनी बन रही थी जिसमें 4 बड़े पक्के भवन तोड़े गए। गांव वालीपुर में 3 अवैध काॅलोनियां बन रही थीं, इसमें 9 एकड़ क्षेत्र में 2 पक्के भवन तोड़े गए और 15 चारदीवारी तोड़ी गई। मौके पर डीटीपी इंफोर्समेंट का भारी स्टाफ मौजूद था। उन्होंने बताया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद लोग अवैध कॉलोनी में कृषि योग्य भूमि पर प्लाॅट ले रहे हैं जो गलत है।

Advertisement
Advertisement