68वीं नेशनल स्कूल हॉकी प्रतियोगिता शुरू
रोहतक, 22 नवंबर (हप्र)
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी (लड़के व लड़कियां) अंडर-17 प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि विधिवत रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की तथा खेलों का ध्वज फहराया। उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे खेलों को खेलों की भावना से खेले तथा हर प्रकार के नशे से दूर रहें। खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान नियमों का पालन करें तथा खेलों को मित्रता पूर्वक खेलें। खेलों से जीवन में टीम भावना के अलावा अनुशासन व आत्मविश्वास भी आता है। प्रतियोगिता में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।